वह FIR, जिससे DIG की नजरों में आया स्क्रैप कारोबारी:फर्जी बिल पर दिल्ली से माल लाते, फर्नेश में बेचते; बत्ता बोला-अरेस्ट से मुझे सुकून मिला

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने जिस एफआईआर के मामले में स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से रिश्वत ली, दैनिक भास्कर ऐप ने उसकी एक्सक्लूसिव कॉपी निकलवाई है। इसमें खुलासा हुआ है कि बत्ता पर नवंबर 2023 में फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद थाने में केस दर्ज हुआ था। बत्ता पर आरोप था कि वह दिल्ली से जाली बिल और बिल्टियों के जरिए माल लाकर मंडी गोबिंदगढ़ की फर्नेसों में बेचता था। इस तरीके से वह टैक्स चोरी करता था। चूंकि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा था, इसलिए नवंबर 2024 में रोपड़ रेंज के डीआईजी बने हरचरण भुल्लर को भी इसकी जानकारी मिल गई। इसके बाद चालान पेश करने की धमकी देकर बत्ता से रिश्वत मांगी गई। FIR नंबर 155 में कहानी, 3 पॉइंट में पढ़िए FIR की कॉपी… DIG के पास क्यों पहुंचा मामला
पुलिस थानों में दर्ज होने वाले केस आम तौर पर एसएचओ या उनसे नीचे के अधिकारियों के स्तर पर ही जांच कर निपटा दिए जाते हैं। चूंकि इसमें स्क्रैप के जरिए टैक्स चोरी का खेल था और सरकार को चूना लगाने की बात थी तो यह मामला DIG तक भी पहुंच गया। स्क्रैप के कारोबार में इस तरह के आरोप जानकर स्क्रैप कारोबारी DIG की नजर में आए। चूंकि बत्ता पर केस पहले ही दर्ज था तो इस वजह से वह DIG के लिए आसान टारगेट बन गया। मुख्य शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने गिरफ्तारी के बाद कहा, अरेस्ट से मुझे न्याय और सुकून मिला। क्योंकि भुल्लर का अपना ही सिस्टम था। वह जहां भी गए। उन्हें फर्क नहीं पड़ता था कि सामने वाला क्या कमा रहा है। मुझे इंसाफ मिला, अरेस्ट ने मेरे मन को बहुत शांति दी। डर भी लगा था। दैनिक भास्कर से बातचीत में क्या कहा आकाश बत्ता ने सवाल-जबाव के जरिए पढ़िए। कृष्णु कौन है? और आपकी उससे जान-पहचान कैसे हुई?
-वह नाभा का रहने वाला है और पुलिस अफसरों का दलाल है। कारोबार के चलते मुलाकात हुई थी। फिर खुद ही कहने लगा कि वह भुल्लर साहब का दोस्त है। वह बार-बार मिलने का दबाव बनाने लगा, तो मुझे शक हुआ। मामले में इसका भी बहुत बड़ा हाथ है। सवाल. सीबीआई का रुख कैसे किया?
-झूठे केस डालने, “तुझे देख लेंगे” की धमकियां मिलने पर फैसला किया, सीबीआई के पास जाउंगा। मैंने पूरी कहानी वीडियों रिकार्डिंग के साथ सीबीआई को सुनाई।
सवाल. पंजाब पुलिस या सरकार से शिकायत क्यों नहीं की?
-क्या पंजाब पुलिस अपने ही डीआईजी पर कार्रवाई करती?
सवाल. आगे क्या रणनीति है?
-आज ही हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें कहा है कि उसके व परिवार की सुरक्षा हो। भविष्य में कोई झूठा केस दर्ज न हो। इसकी सुनवाई कल है।
सवाल. सीबीआई को कब शिकायत दी?
-11 अक्टूबर को
सवाल. आपने लोगों को धमकियों के बारे में कभी चताया?
-मैं कल बताऊंगा कि मुझे कितने लोगों के फ़ोन आए कितने लोग परेशान थे इस अफसर से और कितनों ने यही कहा कि “हम तेरे साथ हैं। मैं तब तक पीछे नहीं
हटूंगा जब तक इसे सजा नहीं मिलती।
सवाल. भल्लर से आपकी बातचीत की रिकॉर्डिंग है?
-हमारी पहली बातचीत सीधे फोन पर हुई थी फोन हैंडफ्री था और मैंने रिकॉर्डिंग कर ली थी। वह रिकॉर्डिंग मैंने पूरी सीबीआई को दी।
सवाल. क्या सिस्टम के अंदर से ही यह सब चल रहा था।
-हां। बड़ी दुख की बात है कि सिस्टम में यह सब मौजूद था। उनके पास पावर थी,
उनके नीचे एसएसपी जैसे अधिकारी भी थे।
सवाल. आम लोगों को आप क्या संदेश देंगे?
-बस इतना कहना है डरकर सहना नहीं, अगर किसी ने गलत किया है तो कानून है, और यदि आपके पास साहस है तो आप भी न्याय के लिये लड़ सकते हैं। पर ध्यान रहे ऐसे मामलों में जांच प्रभावित न हो, सही माध्यम से शिकायत करें। ————————
ये खबर भी पढ़ें….
पंजाब DIG के घर से करोड़ों का कैश मिला:3 बैग और 1 अटैची में भरा था, नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी; 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा CBI ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। DIG भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें… DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे:चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *