वह VIDEO, जिससे पत्नी के बॉयफ्रेंड का पता चला:पति ने मोबाइल से शूट किया, यह देख पत्नी ने और भेजे तो रोहतक में फांसी लगाई

हरियाणा के रोहतक में सुसाइड करने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या का उसके बॉयफ्रेंड दीपक के साथ कुछ और अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में दिव्या बॉयफ्रेंड के साथ कम कपड़े पहने हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। वीडियो में उसके साथ महाराष्ट्र पुलिस का कर्मचारी बॉयफ्रेंड दीपक अश्लील हरकतें कर रहा है। परिजनों ने बताया है कि यह नया वीडियो खुद मगन ने दिव्या के फोन में से अपने फोन में रिकॉर्ड किया था। यह करते हुए दिव्या ने मगन को देख लिया था। इसके बाद दिव्या ने गुस्से में मगन को वह वीडियो भेजा था, जिसमें वह दीपक के सामने कमरे में डांस करती दिख रही है। इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम महाराष्ट्र भेज दी है। हालांकि, पुलिस अब तक दिव्या की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है। वहीं, बुधवार को पानीपत की रहने वाली सोशल वर्कर मगन की मुंह बोली बहन सविता आर्य ने मगन के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने SP से भी मुलाकात कर कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया। बता दें कि 18 जून को रोहतक के डोभ गांव के निवासी मगन उर्फ अजय सिहाग का शव पेड़ से लटका मिला था। आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उसने पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। दिव्या के नए वीडियो से लिए गए PHOTOS… दिव्या के 2 नए वीडियो में क्या दिख रहा… 5 पॉइंट्स में जानिए, आरोपी दिव्या का नया वीडियो सामने कैसे आया… अब जानिए, मगन सुसाइड केस में कार्रवाई कहां तक पहुंची… दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस
मगन सुसाइड केस की जांच कर रहे थाना बहू अकबरपुर के अधिकारी संजय ने बताया कि जांच जारी है। मगन की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल निकलवा ली है। दिव्या के बारे में भी सबूत इकट्‌ठे किए जा रहे हैं। हालांकि, दिव्या की अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है, लेकिन पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जांच अधिकारी ने यह भी बताया है कि दिव्या की तलाश में एक टीम महाराष्ट्र के लिए निकल चुकी है। वहां लोकल पुलिस की मदद से दिव्या और उसके प्रेमी को खोजा जाएगा। पता चला है कि उसका प्रेमी दीपक महाराष्ट्र पुलिस में ही सिपाही है। इन्हें जल्द ही हिरासत में लेंगे। एसपी से मिली पानीपत की सविता आर्य
इधर, मगन ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई थी, उसमें पानीपत की रहने वाली अपनी मुंह बोली बहन सविता आर्य का जिक्र किया था। बुधवार को वह सविता आर्य रोहतक आईं और मगन के घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही SP नरेंद्र बिजारणिया से भी मुलाकात की। उन्होंने SP से गुजारिश की कि केस में तेजी लाई जाए और आरोपियों को सजा दी जाए। उन्होंने बताया- मैं मगन के परिवार से मिली हूं। वे बेटे की मौत के बाद काफी दुखी हैं। परिवार के लोगों ने दिव्या के बारे में भी बताया है, जिसका मुझे वीडियो से ही पता चला है। इस मामले में SP से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले में सबूत जमा कर रही है। मगन को न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास रहेगा। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ पूरा केस जानने के लिए यह खबर पढ़ें… रोहतक सुसाइड केस, परिवार बोला- बहू का कुछ पता नहीं:करोड़पति देख शादी की; बॉयफ्रेंड संग अश्लील डांस VIDEO सामने आया हरियाणा के रोहतक के मगन उर्फ अजय सुसाइड केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही उसकी पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड दीपक के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पहली यह कि दिव्या ने मगन की जमीन देख उससे फ्रेंडशिप-शादी की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *