वाराणसी के कोतवाली और आदमपुर इलाके में लूट की वारदातों में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तलाश के दौरान अचानक बदमाश की मौजूदगी पर टीम ने घेराबंदी की, बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। बसंता कॉलेज के पास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान को लगी और वह भागने से पहले मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। तलाशी में लूट का माल भी पुलिस के हाथ लगा है। मंगलसूत्र और चेन लूटने के आरोपी को गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत में कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं एडीसीपी सरवणन टी. ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अपर उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि आरोपी अलगू चौहान की पुलिस को तलाश थी। उसके खिलाफ थाना आदमपुर और थाना कोतवाली में पहले से केस दर्ज थे, बदमाश की सूचना पर दोनों थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।