वाराणसी में 2 भाइयों ने चाचा की पटक-कर हत्या कर दी। साथ ही चचेरे भाई को भी जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया। दोनों के बीच विवाद साइकिल गिरने को लेकर शुरू हुआ था। मारपीट की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुजुर्ग की बहू की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों पर केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 जुलाई की कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन की है। पहले 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरी घटना विस्तार से पढ़िए साइकिल गिरने से शुरू हुआ झगड़ा
कोतवाली के मैदागिन स्थित नवापुरा मोहल्ला निवासी पप्पू प्रजापति (65) अपने बेटे अनिल और बहू के साथ रहते हैं। इसी घर के एक हिस्से में उनके भाई राजेश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे नैतिक और किशन हैं। पप्पू और राजेश के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 20 जुलाई को राजेश के कमरे के बाहर दरवाजे पर दीवार से सटाकर अनिल ने साइकिल खड़ी कर दी। राजेश का बेटा किशन घर से बाहर आया तो धक्का लगने से साइकिल गिर गई। साइकिल गिरने की आवाज सुनकर अनिल अपने कमरे से बाहर आए। उन्होंने किशन से पूछा- साइकिल कैसे गिरी? किशन ने बताया कि धक्का लगने की वजह बताई। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। अनिल ने किशन के एक थप्पड़ जड़ा और उसे कमरे के अंदर धक्का दे दिया। मां ने बेटे को पकड़ा तो चचेरा भाई सरिया उठा लाया
इसी बीच किशन की मां भी घर से बाहर आ गईं। वह किशन को कमरे के अंदर ले गईं और उसे पकड़ लिया। इसी बीच अनिल दौड़कर घर के अंदर गया और लोहे की सरिया उठा लाया। शोर सुनकर किशन का भाई नैतिक भी बाहर आ गया। वहीं अनिल के पिता पप्पू भी बाहर आ गए। दोनों भाई अनिल को लात-घूसो से पीटने लगे। पप्पू ने बचाव की कोशिश की। वह दोनों भाइयों को हटाने लगे। इसी बीच नैतिक ने चाचा पप्पू को चबूतरे के नीचे सड़क पर पटक दिया। वह बेहोश होकर सड़क पर पड़े रहे। दोनों भाइयों ने अनिल को जमीन पर गिरा दिया और जमकर पीटा। तभी पड़ोस के लोग आ गए। किशन और नैतिक को दूर किया। पड़ोसियों ने पप्पू को उठाया और चबूतरे पर रखा। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
परिजनों ने पप्पू को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके गर्दन की हड्डी टूट गई थी। सोमवार रात को इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई। उनकी बहू राखी ने राजेश प्रजापति, नैतिक, किशन, गोपाल, मनीषा, शारदा, रागिनी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने नैतिक और किशन को अरेस्ट कर लिया है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी भतीजे हिरासत में हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीसीटीवी में जो दिख रहा वो पढ़िए घटना की मारपीट का 3 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि किशन घर के बाहर निकल कर आता है। उसका धक्का लगने से उसके घर के बाहर खड़ी साइकिल जमीन पर गिर पड़ी। किशन ने साइकिल उठाकर खड़ी कर दी। फिर वह घर के अंदर चला गया। इसी दौरान घर के दूसरे दरवाजे से अनिल बाहर आया। तभी किशन की मां भी घर के बाहर आ जाती है। दोनों में साइकिल गिरने को लेकर बहस होने लगती है। इसी बीच किशन भी आ जाता है। अनिल किशन के थप्पड़ मारकर घर के अंदर धक्का दे देता है। किशन की मां उसे कमरे के अंदर पकड़ लेती और बाहर नहीं आने देती। इधर अनिल दौड़कर अपने कमरे में जाता है और लोहे की सरिया उठा लाता है। साथ में उसके पिता पप्पू भी बाहर आते हैं। दोनों लोग किशन को ढूंढते हैं। तभी किशन और उसका भाई नैतिक बाहर आ जाते हैं और अनिल को पकड़ कर पीटने लगते हैं। पप्पू और उनकी भाभी बीच बचाव करने लग जाते हैं। इसी दौरान नैतिक पप्पू को उठाकर चबूतरे के नीचे सड़क पर पटक देता है। पप्पू के जमीन पर गिरते ही पड़ोसी आ जाते हैं और बीच बचाव करते हैं। वहीं बचाव करते हुए पप्पू की भाभी भी जमीन पर गिर जाती हैं। ………………. ये खबर भी पढ़िए- आगरा की 2 बहनों को मुस्लिम बनाने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट:खुद हिंदू से ईसाई फिर मुस्लिम बना, बंधक बनाई लड़की भी छुड़ाई गई आगरा की 2 बहनों को मुस्लिम बनाने वाले धर्मांतरण गैंग के अब्दुल रहमान कुरैशी को पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट किया है। अब्दुल इससे पहले 6 राज्यों से गिरफ्तार 10 लोगों का सरगना है। साथ ही धर्मांतरण के पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। अब्दुल पहले हिंदू था और उसका नाम महेंद्र पाल था। 1990 में वह पहले ईसाई धर्म में कन्वर्ट हुआ, फिर इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम अब्दुल रहमान रख लिया। आगरा पुलिस ने अब्दुल की गिरफ्त से रोहतक (हरियाणा) की एक लड़की को भी छुड़ाया गया है। पढ़ें पूरी खबर