वाराणसी में घर में घुसकर महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। लाश को घर के बार चारपाई पर रखकर आरोपी भाग गए। सुबह पड़ोसी ने लाश देखकर गांव वालों को बुलाया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के CCTV और लोगों से पूछताछ कर रही है। पति की 1 साल पहले मौत हो गई थी। महिला बुनकारी का काम करती थी। इसके पति भी बुनकर थे। घर के अंदर महिला की चूड़ियां टूटी हुई मिली हैं। उसके हाथ पैर और गर्दन पर चोट के निशान है। ये मामला शनिवार देर मिर्जा मुराद के गणेशपुर गांव का है। खबर अपडेट हो रही है…