पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अब थानेदारों की तैनाती उनके रिपोर्ट कार्ड से होगी। वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम मीटिंग में थानेदारों को महीने भर के गुडवर्क का हिसाब देना होगा। इसके साथ खुद के थानेदार बने रहने के कारणों को बिंदुवार बताना होगा। प्रत्येक थाना प्रभारी को हर महीने अपराधियों के विरूद्ध विशिष्ट कार्यवाही, जाम से निजात पाने/ अतिक्रमण हटाने का ब्योरा देना होगा। महत्वपूर्ण कार्य, उल्लेखनीय बरामदगी (अफीम, चरस व हेरोइन) आदि का विवरण भरना होगा। ये कॉलम खाली रहेंगे तो उनकी कुर्सी भी छिन जाएगी। शुक्रवार रात पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा की। अपराध नियंत्रण, अपहरण, गौहत्या, जातीय संघर्ष, महिला अपराध व साइबर अपराधों पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थानाध्यक्षों को ऑपरेशन चक्रव्यूह में सक्रिय अपराधियों की निगरानी और अतिक्रमण हटाने जैसे अभियानों में निरंतर सक्रिय रहने की बात कही। जनसुनवाई व शिकायतों का थाना स्तर पर ही निस्तारण करें ताकि पीड़ित को जिला मुख्यालय न आना पड़े । सीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा की दृष्टि से रात्रि अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन, कंटिंजेंसी प्लान, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, CCTV और धार्मिक समन्वय आदि के सभी प्रबंध पूर्ण रूप से सुदृढ़ रहने के लिए निर्देशित किया। डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थानाध्यक्षों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीयूजी नंबर अटेंड करें और जनप्रतिनिधियों से सम्मानजनक व्यवहार करें। थाना प्रभारी अपनी कार्यप्रणाली का मासिक विवरण प्रस्तुत करें, जो उनके पदस्थापन के मूल्यांकन का आधार बनेगा। अपराध नियंत्रण में सक्रिय रहें थानेदार पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपहरण के मामलों में शिथिलता न बरती जाए। बच्चों के अपहरण की सूचना पर तुरंत सक्रिय हो। जातीय संघर्ष की किसी भी सूचना पर, चाहे छोटी ही क्यों न हो, तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो। थानाध्यक्ष सीएम डैशबोर्ड के सभी बिंदुओं से पूर्णतः अवगत रहें । वांछित गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाये, गौहत्या से संबंधित वांछित अपराधियों को प्राथमिकता पर गिरफ्तार किया जाए । DCP अपने जोन और ACP अपने सर्किल में मासिक अपराध समीक्षा अनिवार्य रूप से करें । गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । कांवड़ यात्रा के लिए अलग से निर्देश दिए • थानों के रात्रि अधिकारी रविवार-सोमवार को सतर्कता बरतें, थाना प्रभारी रात्रि अधिकारी को ब्रीफ करें।
• पोस्टर पार्टी / नाइट ड्यूटी में कर्मचारियों के पास चूना, झाड़ू, पेंट ब्रश, फावड़ा, पॉलीथिन की व्यवस्था रहे।
• मंदिरों के पुजारियों और प्रबंधन समिति से संवाद स्थापित कर वॉलंटियर्स से समन्वय सुनिश्चित किया जाए ।
• ट्रैफिक डाइवर्जन की जानकारी सिपाही स्तर तक पहुंचे, डाइवर्जन प्लान व कंटिजेंसी योजना की डिटेल साझा करें।
• पार्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी (IP based) कैमरे तथा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगे ।
• कांवड़ियों के शिविर पर गहरे जलाशय हों तो बैरिकेडिंग करवाएं। झाड़ियों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
• कावड़ मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पतालों की सूची उपलब्ध रहे ।
• चारों सोमवार, महाशिवरात्रि, त्रयोदशी, नागपंचमी, रक्षाबंधन और शुक्रवार पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
• सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जाए, किसी भी धार्मिक/जातीय विवाद की शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई हो।
• श्रावण मास कावड़ यात्रा मार्ग पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम या सड़क पर सब्जी बाजार की अनुमति न दी जाए।