जालंधर | जालंधर हाइट्स में वारियर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 6 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। सोमवार को वॉरियर्स एनजीओ के प्रधान वरुण कोहली व नितिन पुरी, विशाल चड्ढा, दविंदर सैनी, शमिल मेनन व सन्नी ने बताया कि इस बार यूनीएड वारियर्स के कप्तान नितिन, करतार वारियर्स के कप्तान अंकुर, विजन वे वारियर्स के कप्तान सुमित और जैन ओवरसीज वॉरियर्स के कप्तान विकास की टीमें भाग ले रही है। प्रायोजकों के सहयोग और निवासियों के उत्साह से पूरा माहौल क्रिकेटमय हो चुका है। आयोजक समिति के अनुसार, सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।