वारिसलीगंज शांतिपूर्ण तरीके से निकला मोहर्रम जुलूस:मुस्लिम समुदाय को लोगों ने दिखाए करतब

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। मकनपुर गांव का तजिया इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय थाना द्वारा प्रखंड में कुल 20 स्थानों पर तजिया बनाने का लाइसेंस जारी किया गया है। मकनपुर और माफी गली के तजियों को पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेवाजगढ़ स्थित कर्बला ले जाया जा रहा है। मकनपुर के तजिया जुलूस की खास बात है इसका नौबतखाना, जहां शहनाई वादक परंपरागत धुनें बजाते हैं। यह धुनें मुस्लिम युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं। त्योहार के दौरान मकनपुर गांव में चार दिनों तक इमामबाड़े के आसपास रौनक देखने को मिलती है। यहां मिठाई, नमकीन, चाट-चाउमीन और खिलौनों की दुकानें सजती हैं, जहां ग्रामीण देर रात तक मेले का आनंद लेते हैं। विद्युत आपूर्ति की स्थिति चुनौतीपूर्ण रही। मकनपुर फीडर समेत संपूर्ण वारिसलीगंज बाजार में शाम चार बजे से बिजली बाधित रही। रविवार को भी दिनभर बिजली नहीं रही। पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत रात एक बजे मिली, जब विद्युत प्रवाह बहाल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *