वार्ड सदस्य की करंट लगने से मौत:सुतीहारा में शोक सभा, आश्रितों को मुआवजा-नौकरी की मांग

सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के सुतीहारा पंचायत भवन में मंगलवार को वार्ड नंबर 10 के निर्विरोध सदस्य रामभगत कुमार के सम्मान में एक शोक सभा आयोजित की गई। रामभगत कुमार की मृत्यु नल-जल योजना के कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई थी। सभा की अध्यक्षता पंचायत के सुनील पासवान ने की। इस शोक सभा में राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक रामप्रवेश यादव, जिला अध्यक्ष विनय कुमार पासवान और प्रखंड अध्यक्ष राम निवास ठाकुर मौजूद थे। उपमुखिया ऊषा कुमारी, वार्ड सदस्य गंगा देवी, रंगीला देवी, जितेंद्र झा, विमलेश कुमार, मोहन पासवान, बेगम जहां, मो. समशे आलम, मो. खलील, राजू साह, चंदेश्वर ठाकुर, बिलटू महतो, रीता देवी, शिवकुमारी देवी, सरिता देवी सहित दर्जनों अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की। जनप्रतिनिधियों ने मृतक की पत्नी विभा कुमारी को हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की कि मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *