शेखपुरा के निवर्तमान राजद विधायक विजय सम्राट ने पार्टी नेतृत्व द्वारा टिकट देकर वापस लेने की खबरों का खंडन किया है। मंगलवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पटना में शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें वापस बुलाया था, लेकिन टिकट देने और वापस लेने की बात केवल अफवाह पर आधारित है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। सम्राट ने इन अफवाहों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की सुंदरता है, जहां आम आदमी अधिक से अधिक उम्मीदवारों के हर कदम पर नजर रख रहा है। राजद के टिकट से चुनाव लड़ने का किया दावा उन्होंने बताया कि वह 15 अक्टूबर को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मंगलवार को न्यायालय कार्य से अपने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ जिला अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन की ओर से राजद का टिकट उन्हें ही मिलेगा। जिसकी घोषणा शाम तक शीर्ष नेतृत्व द्वारा कर दी जाएगी। अपनी उम्मीदवारी के प्रति आश्वस्त विधायक ने महागठबंधन और राजद के शीर्ष नेतृत्व के प्रति पूरी निष्ठा व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ राजद नेता शंभू यादव, रामसागर यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।