विदेशी गैंगस्टरों के लिए रेकी करतक तीन युवक गिरफ्ता:एक ने सबूत मिटाने को सड़क पर तोड़ा फोन,कारोबारी की रेकी कर रहे थे ,विदेश में देते जानकारी

श्रीगंगानगर। पुलिस ने शहर के प्रमुख कारोबारियों और डॉक्टरों की रेकी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कथित तौर पर विदेश में बैठे गैंगस्टरों रोहित गोडारा, अमित पंडित उर्फ जैक और योगेश स्वामी के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कलेर, अमर प्रताप सिंह पिंटू और नीरज खन्ना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों अपने मोबाइल फोन से दुकानों और अस्पतालों की तस्वीरें खींच रहे थे। इसी दौरान एक आरोपी ने फोन तोड़कर डेटा मिटाने की कोशिश की, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। न्यू ग्रेन मार्केट की दुकानों की फोटो और वीडियो बरामद हुईं जांच में आरोपियों के फोन से न्यू ग्रेन मार्केट की दुकानों की फोटो और वीडियो बरामद हुईं। पूछताछ में तरुण कलेर ने कबूल किया कि वह गैंगस्टर अमित पंडित और योगेश स्वामी के निर्देश पर एक कारोबारी की रेकी कर रहा था। तीनों आरोपियों ने कई डॉक्टरों, अस्पतालों और अन्य प्रभावशाली लोगों की जानकारी इकट्ठी की थी, जिसे वे विदेश में बैठे गिरोह के सदस्यों को भेजते थे। यह गिरोह इन जानकारियों का इस्तेमाल रंगदारी (extortion) के लिए करता था। पुलिस के मुताबिक, गैंग ने शूटर्स के ठिकाने, हथियार और भागने के रास्ते तक तय किए हुए थे। वसूला गया पैसा हवाला चैनलों के जरिए अमित पंडित को भेजा जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *