भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ सिक्योरिटी (BOS) में साल 2026 के लिए चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंत्रालय ने पत्र जारी कर एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल का नाम मांगा है, जो नई दिल्ली स्थित मंत्रालय में BOS के तहत सुरक्षा और निगरानी से संबंधित जिम्मेदारियां संभालेंगे। हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पद के लिए पात्र पुलिसकर्मी वे होंगे जिनका सेवा रिकॉर्ड बेदाग हो, जिन पर कोई विभागीय या विजिलेंस जांच लंबित न हो, और जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन और ईमानदारी का उदाहरण पेश किया हो। पांच साल का सेवा अनुभव आवश्यक कॉन्स्टेबल के लिए पे लेवल 3 (MACP के तहत पे लेवल 4) और बेसिक पे ₹69,100 तक, जबकि हेड कॉन्स्टेबल के लिए पे लेवल 4 (MACP के तहत पे लेवल 5) और बेसिक पे ₹81,100 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन करने वाले पुलिसकर्मी की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए और कम से कम पांच साल का सेवा अनुभव आवश्यक है। अंग्रेजी में पढ़ने, लिखने और संवाद करने की दक्षता, कमांडो या STF प्रशिक्षण, कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान, और वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक शर्तें हैं। आवेदन की 20 अक्टूबर लास्ट डेट इच्छुक पुलिसकर्मी 20 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप (Appendix “A”) में आवेदन संबंधित यूनिट इंचार्ज, एसडीपीओ या डीएसपी की अनुशंसा सहित जमा करवा सकते हैं। फॉर्म में उम्मीदवार को अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, सेवा विवरण, योग्यता, प्रशिक्षण, वर्तमान पदस्थापना और संपर्क विवरण सही-सही भरना होगा।