भास्कर न्यूज | जालंधर पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर विमेन के रोटरेक्ट क्लब ने स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किया। इस मौके पर अभियान के उद्देश्य बताए गए। छात्रों, शिक्षकों और रोटरैक्ट सदस्यों ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के सिद्धांतों को बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने, एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग न करने और परिसर के भीतर और बाहर स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. पूजा पराशर, अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, क्लब प्रभारी कवलजीत कौर और सीमा तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजकों ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता हमेशा रखनी चाहिए। कभी भी गंदगी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं ईश्वर का भी निवास होता है।