विधानसभा प्रभारी नियुक्त न होने पर मंत्री विज की सफाई:बोले- मैं सबसे सीनियर, मुझ पर पूरे हरियाणा की जिम्मेदारी है; जल्द दौरा शुरू करूंगा

हरियाणा भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिनमें ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नाम नहीं था। जिस पर अनिल विज ने कहा है कि वो पार्टी के सबसे सीनियर हैं, उनको तो पूरा स्टेट ही देखना है। दरअसल, हरियाणा भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई 42 विधानसभा सीटों पर कई मंत्रियों और विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया है। यह निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और 7 बार के विधायक अनिल विज को जिम्मेदारी नहीं दी है। जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा की हार हुई है, उनमें अंबाला शहर, बड़ौदा, जुलाना, डबवाली, सिरसा, आदमपुर, हिसार, गढ़ी सांपला किलोई, रोहतक, झज्जर, नूंह और पंचकूला सहित अन्य शामिल हैं। नियुक्त किए गए प्रभारी मंत्रियों में विपुल गोयल, गौरव गौतम, राव नरबीर सिंह, रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, कृष्ण कुमार बेदी, आरती सिंह राव और श्रुति चौधरी के नाम शामिल हैं। विज बोले- जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा शुरू करूंगा गुरुवार को मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि उनको बेशक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है लेकिन, वह पार्टी में सबसे सीनियर हैं। उनका दायित्व बनता है कि वह खुद जाकर जहां- जहां पार्टी हारी है वहां दौरा करें और कार्यकर्ताओं से हार की वजह जानें। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही पूरे प्रदेश में जाकर दौरा करेंगे। अधिकारियों का भी हालचाल लेने जाऊंगा वहीं, मंत्री विज ने आगे कहा कि वे उन अधिकारियों से भी मिलेंगे जो भाजपा सरकार की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचा रहे हैं। उनका भी हालचाल लेने का काम भी मैं करूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि, मैं पूरे प्रदेश में जाकर नए और पुराने सभी कार्यकर्ताओं से मिलने का काम करूंगा। कार्यकर्ताओं से भी जानकारी ली जाएगी कि कौन अधिकारी सरकार की योजनाओं को सही ढंग से जनता तक नहीं पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *