भास्कर न्यूज| अमृतसर विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने सेंट्रल हलका में आ रही मुश्किलों को लेकर डीसी साक्षी साहनी और निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के साथ मिनी सचिवालय में मीटिंग की। गुप्ता ने कहा कि ट्यूबवेल काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराएं। क्षतिग्रस्त 383 स्ट्रीट लाइट प्वाइंटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। श्री दरबार साहिब तक जाने वाली 4 रेडियल सड़कों को शुरू कराएं। जिस पर निगम कमिश्नर ने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए निगम ने आर्किटेक्ट नियुक्त किया है। जिसका ड्राइंग तैयार हो रहा। एक महीने में काम कंपलीट हो जाएगा। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहनों की संख्या सेंट्रल हलका में बढ़ा दी गई है। गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों के चालान किए जा चुके। डीसी ने कहा कि 1 माह बाद सेंट्रल हलका की समस्याओं को लेकर विभागों के अफसरों संग दोबारा मीटिंग होगी। इस मौके पर एसई सिविल निगम संदीप सिंह, रविन्द्र हंस और उनके अलावा अन्य मौजूद रहे।