बिहार विस चुनाव से पहले एक बार फिर बड़े लेवल पर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। 55 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इस तबादले की लिस्ट में पटना के भी कई अधिकारी शामिल हैं। पटना यातायात डीएसपी आलोक कुमार सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी मनोज कुमार को गया का डीएसपी बनाया गया है। सुधीर कुमार को पटना यातायात का डीएसपी बनाया गया है। वह इससे पहले पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात थे।