वीर बाल दिवस पर राजनीति तेज:अकाली दल सांसद ने पोस्टर पर उठाए सवाल, भाजपा बोली- यह किसी की शरारत

चार साहिबजादों की शहादत समारोह केंद्र सरकार करवाने जा रही है। इसे लेकर बाकायदा तौर पर पूरा पलान जारी किया गया है। अब इस पर विरोधी पार्टियों की तरफ से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पहले एक कार्टून को लेकर तो अब बाल दिवस के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस पर BJP ने कहा है कि इस तरह का कोई कार्टून या पोस्टर जारी नहीं हुआ है, जो सिख धर्म के सम्मान में न हो। केंद्र सरकार की तरफ से जारी पोस्टर पर भाजपा नेताओं ने अज्ञानता जाहिर की है। भाजपा नेताओं बिक्रम सिंह चीमा, दियाल सिंह सोढ़ी व मनजीत सिंह राय ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में कहा है कि इसमें राजनीति करने जैसा कुछ नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री यह चाहते हैं कि पूरा देश पूरी दुनिया साहिबजादों की शहादत और उनके जीवन से सील ले और युवा उनसे प्रभावित हों। बाल वीर दिवस के पोस्टर पर हरसिमरत सांसद बादल ने कहा
हरसिमरत सांसद बादल ने कहा- केंद्र सरकार ने सिख समुदाय की भावनाओं की अनदेखी करते हुए और सिख नैतिकता के विरुद्ध जाकर, दसवें गुरु के साहिबजादों, गुरु गोविंद सिंह जी, धन धन बाबा जोरावर सिंह और धन धन बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को समर्पित दिवस का नाम बदलकर ‘वीर बाल दिवस’ कर दिया है। अब दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस दिवस को गैर-सिख विचारधारा से जोड़कर प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इस प्रकार का दुष्प्रचार सिख सिद्धांतों पर सीधा हमला है और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। केंद्र सरकार को इस प्रकार के भ्रामक दुष्प्रचार को तुरंत रोकना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। भाजपा के पेज पर कार्टून डालकर सिखों का दिल दुखाया
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने सोशल मीडिया पर श्री गुरु गोबिंद सिंह और चार साहिबजादों का कार्टून डाला गया है। यह बेहद निदंनीय है और इससे साफ हो गया है कि भाजपा के दिल में सिख समुदाय के प्रति कितना आदर और सम्मान है। धालीवाल ने कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की तरफ से भी इस पर कोई बयान नहीं आया है। जबकि भाजपा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी। कार्टून किसी की शरारत, हर प्रदेश में साहिबजादों को किया जाएगा याद भाजपा की तरफ बिक्रम सिंह चीमा, दियाल सिंह सोढ़ी व मनजीत सिंह राय ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश, फिर सभी राज्यों, विधानसभा, जिला स्तर और मंडल स्तर पर वीर बाल दिवस बनाने को लेकर अलग अलग कार्यक्रम बनाए गए हैं। हम धार्मिक समारोह करवाने के साथ साथ रक्तदान कैंप भी लगा रहे हैं। यही नहीं हमारे वर्करों की तरफ से शहीदी समारोह में शामिल होने जा रहीं संगत के लिए सड़कों पर दूध के लंगर भी लगाएंगे। यही नहीं हम हर राज्य में वहां की लोकल भाषा में साहिबजादों की शहादत के बारे में वहां के युवाओं को प्रेरित करने जा रहे हैं। नेताओं ने कहा है कि गुरु साहिब या साहिबजादों के कार्टून का कोई भी पोस्टर उनकी तरफ से रिलीज नहीं किया गया है। यह किसी की शरारत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *