केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे। यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले वे सहकारिता सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने दो अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका से गेहूं मंगवाया जाता था। अब हरियाणा-पंजाब पूरे देश को रोटी दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकाध महीने में भारत टैक्सी ले कर आएंगे। जिसका पूरा मुनाफा सीधे लोग की जेब में जाएगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस परेड कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने कहा कि पहली बैच है जिसमें 85% युवा ग्रेजुएट और डबल ग्रेजुएट है। ये पहली ऐसी बैच जिसकी औसत उम्र 26 साल है। ये पहली बैच है जो नए कानून बनने के बाद काम संभालने जा रही है। पहले यहां पर्ची खर्ची से नौकरी मिलती थी, लेकिन आज सैनी जी ने बिना पर्ची खर्ची के योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। इस कार्यक्रम के बाद शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही पूरे प्रदेश में 250 ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इन कार्यक्रमों के बाद वे पंचकूला में हरियाणा सरकार के वीर बाल दिवस पर कराए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। यह कार्यक्रम मुगलों से भिड़ने वाले साहिबजादों की याद में कराया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छोटे साहिबजादों को लेकर लिखी गई कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इसके अलावा शाह यहां 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। शाह ने कहा कि ये भी गुरुओं की कृपा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल खंड में ही पहले गुरु से लेकर दशम गुरु से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आए। उनके कालखंड में कई काम हुए। शहीद साहिबजादों के लिए कही 3 अहम बातें… केंद्रीय मंत्री शाह और CM सैनी की 2 अहम बातें…
शाह बोले- एकाध महीने में लाएंगे भारत टैक्सी
इससे पहले शाह, सबसे पहले पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में सहकारी सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि आज गीता की भूमि हरि की भूमि हरियाणा पर आकर आप सबको मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, मैं आज एक और बात करके जाता हूं। कई सारी कंपनियां टैक्सियां का काम करती हैं। हम एकाध महीना में भारत टैक्सी लाएंगे, जिसका पूरा मुनाफा सीधे लोग की जेब में जाएगा। इससे एक बड़े वर्ग ड्राइवर को पूरा मुनाफा मिलेगा। ग्राहक की भी सुविधा बढ़ेगी। सीएम सैनी बोले- 6 हजार नए कॉन्स्टेबल भर्ती करेंगे
केंद्रीय मंत्री शाह, दूसरे कार्यक्रम स्थल ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 5061 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि इस परेड का मोर्चा बच्चियों ने संभाला है। यहां CM सैनी ने घोषणा की वे जल्द ही हरियाणा में 6 हजार नए कॉन्स्टेबल की भर्ती करेंगे। अमित शाह ने तीसरे कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में 250 ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी। सभी कार्यक्रमों से जुड़ी PHOTOS… शाह के कार्यक्रमों की मुख्य बातें… हर मैदान-मोर्चा पर हरियाणा ने तिरंगे को शान से उठाया: पहले कार्यक्रम में शाह ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा देश की खाद्य सुरक्षा दूध उत्पादन और खेलों में पदकों की झड़ी लगाने का काम किया है। मोर्चा कोई भी है मैदान कोई भी हो, हरियाणा का किसान, जवान और खिलाड़ी ने हमेशा तिरंगे को शान से उठाने का काम किया है। पहले अमेरिका से खाने के लिए लाल गेहूं मंगाने पड़ते थे, लेकिन आज हरियाणा और पंजाब के कारण पूरे देश को खाना मिल रहा है। पंजाब के कारण पूरे देश को खाना मिल रहा है। आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा जवान हरियाणा के हैं। नए कानून के बाद ये पहला बैच: दूसरे कार्यक्रम में देश की पहली पंक्ति में जब बेटी खड़ी होती है, तो देश के लिए ये अच्छा संदेश होगा। मैं जब यहां आना चाहता था कि तब सैनी जी से कुछ डिटेल मंगाई थी। ये पहली बैच है जिसमें 85% युवा ग्रेजुएट और डबल ग्रेजुएट है। ये पहली ऐसी बैच जिसकी औसत उम्र 26 साल है। ये पहली बैच है जो नए कानून बनने के बाद काम संभालने जा रही है। 1966 से तब से लेकर आज तक जितनी बैच ट्रेनिंग लेकर निकली है उसमें आप पहला ऐसा बैच है जो नए कानूनों को सीखकर जनता के बीच जा जरा है। शाह के दौरे के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…