लुधियाना| गड़वासु के वेटरनरी स्टूडेंट्स का धरना शनिवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गया। इंटर्न छात्र शांतिपूर्ण तरीके से यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। छात्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह वित्त सचिव से हुई बैठक के बावजूद कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इसी कारण वेटरनरी स्टूडेंट्स ने सोमवार सुबह 9 बजे से ओपीडी सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है। छात्रों की मुख्य मांग इंटर्न्स की छात्रवृत्ति बढ़ाकर 15,000 रुपये से 24,310 रुपये करने की है।