बिहार के वैभव सूर्यवंशी को U19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वैभव सूर्यवंशी कप्तान होंगे। हालांकि, मेगा इवेंट में आयुष म्हात्रे ही कप्तान होंगे, लेकिन उनके कलाई में चोट लगने के कारण वैभव को कप्तानी सौंप गई है। टीम इंडिया 3 जनवरी से साउथ अफ्रीका की अंडर- 19 टीम से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी। ये मैच 3, 5 और 7 जनवरी को साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने आईसीसी मेंस अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम की घोषणा की है। टीम इंडिया 15 जनवरी को USA के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी। दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश और तीसरा मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया की U19 टीम वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार। वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में 14 सिक्स लगाए वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में एक यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 छक्के लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 12 सिक्स वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। माइकल ने 2008 में नामीबिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था। UAE के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। इसके साथ ही वैभव ने शतक भी जड़ा था। उन्होंने यूएई के खिलाफ 56 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। 95 बॉल पर उन्होंने 171 रन बनाए थे। शतक लगाने के बाद वह फील्ड पर ही हाथ जोड़कर भगवान को धन्यवाद करते हुए दिखे थे। वैभव की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा टोटल 433 रन बनाया था। इसके जवाब में यूएई 199 रन ही बना सकी थी। भारत ने 234 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था। यूथ वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में 78 गेंदों पर शतक और यूथ वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। वह ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद 100 से कम गेंदों पर दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंद पर शतक लगाया था। यह यूथ वनडे में सबसे कम गेंदों पर सेंचुरी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 10 छक्के लगाकर महज 78 गेंद पर 143 रन की पारी खेली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव बने थे। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 7 चौके 7 छक्का लगाकर 61 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर 58 गेंद में अपने शतक को पूरा किया था। वैभव राइजिंग स्टार्स एशिया कप भी खेल चुके हैं। UAE के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा था। इस पारी में उनके 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में मिला कॉन्ट्रैक्ट वैभव मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर से आते हैं। पिछले साल मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में मिला कॉन्ट्रैक्ट है। इस साल वैभव ने IPL में डेब्यू किया था। वह लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज हैं और टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह उपलब्धि IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ हासिल की।