वैशाली के स्नेक मैन कहे जाने वाले जेपी यादव की कोबरा के डंसने से मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। रविवार को राजापाकर में एक सांप निकला था जिसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया गया था। रेस्क्यू करते जेपी यादव को जहरीले कोबरा ने डंस लिया। देखते-देखते जेपी यादव जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। जय प्रकाश करीब 2 साल से सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें बचा रहे थे। 4 तस्वीरों में रेस्क्यू और मौत की कहानी… गोदाम में निकला था कोबरा, रेस्क्यू के लिए बुलाया था जेपी यादव वैशाली के राजापाकर थाना इलाके के चकसिकंदर गांव के रहने वाले थे। गांव के लोग कहते थे कि, वे किसी भी सांप को आसानी से पकड़ लेते थे और उन्हें जंगल में छोड़ देते थे। रविवार की दोपहर बिदुपुर प्रखंड इलाके के चकसिकंदर पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार साह के चावल गोदाम में पुराना और विशाल कोबरा निकला था। जब लोगों की नजर पड़ी तो जयप्रकाश यादव को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। इसी दौरान उनके हाथ की उंगली में कोबरा ने डंस लिया। उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद करने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ देर बाद वो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। चचेरा भाई बोला- लोगों ने नहीं की मदद सांपों का रेस्क्यू जेपी का पेशा नहीं था, लेकिन लोग बुलाकर ले जाते थे। जेपी पिछले 2 साल से सांपों का रेस्क्यू कर रहा था। चचेरे भाई सुबोध ने बताया कि, ‘जो सांप पकड़ने के लिए बुलाकर ले गए थे उनकी जवाबदेही थी कि वो कोबरा के डंसने के बाद जेपी की मदद करते।’ ‘उन लोगों ने मदद नहीं की। जेपी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनमें दो बेटी और दो बेटा है। वे किसानी खेती बाड़ी कर अपने परिवार को भरण पोषण कर रहे थे।’ ——————- ये खबर भी पढ़ें गेहुअन सांप लपेटकर घूम रहा था युवक,डंसने से मौत, VIDEO:दो मिनट में 4-5 बार डंसा; काटने के बाद भी गले में लेकर घूमता रहा मधुबनी में गुरुवार को गेहुअन सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। वो सांप को गर्दन में लपेटकर घूम रहा था। इस दौरान सांप ने 4 से 5 बार डंस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और वह तड़पने लगा। ग्रामीण उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान इंदल यादव (35) के रूप में हुई है। वो जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के सोहरौल गांव का रहने वाला था।गांव के लोगों ने बताया कि ‘युवक ने कुछ दिनों पहले एक धामन सांप को भी पकड़ा था और उसे गांव में लेकर घूम रहा था। तब भी धामन सांप ने डंसा था। पूरी खबर पढ़ें