भास्कर न्यूज | जालंधर शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। वीरवार और शुक्रवार को शहर के दो अलग-अलग इलाकों से दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर लोग भी आक्रोश में हैं। लोगों का कहना है कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस चोरों को पकड़ नहीं रही है। इस कारण हादसे हो रहे हैं। केस-1: भुल्लर कॉलोनी निवासी अमन कुमार की बाइक दिलबाग नगर से चोरी हो गई। बोले- वाहन दुकान के बाहर खड़ा किया था। जब बाहर आए तो बाइक नहीं थी। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने अमन के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केस- 2: काम के सिलसिले में पुडा कॉम्प्लेक्स आए अनुराग की बाइक पार्किंग से चोरी हो गई।बोले- जब वह काम निपटाकर बाहर निकले, तो बाइक वहां नहीं थी। चोर के खिलाफ धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।