भास्कर न्यूज | जालंधर गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर रविवार सात दिसंबर को गुरुद्वारा शहीदां अजीत नगर में आयोजित होने वाले कीर्तन दरबार के संबंध में जन जाग्रति मंच ने बैठक की। अजमेर सिंह बादल ने बताया कि सुबह नौ बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें रागी और ढाडी जत्थे कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि युगों-युगों तक धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद रखा जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कश्मीर सिंह ने बताया कि शहीदी दिवस समागम पर गुरु जी का अटूट लंगर वितरित होगा। इस मौके पर कुलदीप सिंह भाटिया, परमजीत सिंह, बल्ली लम्बड़दार, गुरप्रीत सिंह, तजिंदर बग्गा, रामपाल, संदीप तोमर, बलदेव सिंह, देवकी नंदन ठुकराल, बावा वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।