शाहजहांपुर में 10वीं के छात्र की हत्या:स्कूल से लौटते समय सीने में गोली मारी, कार में लाश लेकर भागे

शाहजहांपुर में जमीनी विवाद में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कूल से लौटते समय आरोपियों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज की और विरोध करने पर गोली मार दी। इसके बाद लाश को कार में लाद लिया और भागने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी लाश फेंककर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला पुवायां थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर जब्ती का है। अब जानिए पूरा मामला… बचपन से नाना के यहां रह रहा था छात्र
17 साल का अपूर्व अवस्थी लखीमपुर जिले के भीकमपुर का रहने वाला था। लेकिन, वह कुंवरपुर जब्ती में रहने वाले अपने नाना राजकुमार के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। यहां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र था। राजकुमार का उनके चचेरे भाई प्रेमपाल से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। आधा दर्जन लोगों ने रास्ते में घेर लिया
झगड़ा काफी पुराना है। मार्च से लेकर अब तक कई बार उनके बीच झगड़ा हो चुका है। गुरुवार को अपूर्व स्कूल से घर लौट रहा था। तभी गांव के 6 लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसके बाद सभी ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। लोग मौके की ओर दौड़े, तो हमलावर भाग गए
गोली लगते ही अपूर्व जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। सूचना मिलते ही अपूर्व के घरवाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। वे पहले थाने गए और फिर घायल अपूर्व को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव के कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके
बताया जा रहा है कि जिन युवकों पर हत्या का आरोप है, वे पहले भी गांव के कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। उनके कई वीडियो भी वायरल हुए थे। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी, जिससे उनका हौसला बढ़ता गया। कार में शव लादकर ले जा रहे थे आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार, एक कार में कुछ लोग अपूर्व को लेकर गांव आ रहे थे। अपूर्व के नाना और मामा समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो कार सवार शव फेंककर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नाना के पास है 12 एकड़ की खेती
अपूर्व के पिता मनीष अवस्थी लखीमपुर में खेती करते हैं। उसकी मां वंदना की 10 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। अपूर्व इकलौता बेटा था। उसके नाना के पास 12 एकड़ खेती है। वहीं दूसरे पक्ष के प्रेमपाल के पास 40 एकड़ खेती है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष गांव से भाग गया। अब जानिए क्या था विवाद कुछ दिन पहले दोनों पक्षों ने जमीन की नाप कराई थी। आरोपी पक्ष के पास नाप के दौरान ढाई बीघा जमीन ज्यादा निकली थी। तब आरोपियों ने ढाई बीघा जमीन छोड़ दी, लेकिन बाद में आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया। जमीन पर अपना दावा करने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आए-दिन दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कई बार मारपीट की नौबत तक आ गई थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया- मामा ने जमीन विवाद में रिश्तेदारों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। अपूर्व पिता लखीमपुर से शाहजहांपुर आने वाले हैं। उनकी शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जौनपुर डबल मर्डर केस में बाहुबली धनंजय सिंह बरी, कोर्ट को सबूत नहीं मिले, पूर्व सांसद बोले-कुछ लोग हमें जेल भेजना चाहते थे जौनपुर के बेलाव घाट डबल मर्डर केस में गुरुवार को बड़ा फैसला आया। एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इस मामले में बरी कर दिया। यह डबल मर्डर केराकत थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल, 2010 को हुआ था।घटना के दिन बेलाव घाट पर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में धनंजय सिंह समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें आशुतोष सिंह और पुनीत सिंह भी शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *