शिमला के होटल में चंडीगढ़ के युवक का मर्डर:चचेरे भाई ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा, पंचकूला का रहने वाला है आरोपी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक प्राइवेट होटल में चंडीगढ़ के एक युवक के मर्डर का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप मृतक युवक के चचेरे भाई पर लगे हैं। मर्डर करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, शिमला में ढली टनल के साथ नवरतन होटल के कमरा नंबर 302 में बीती रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 निवासी आकाश शर्मा के बेटे आकाश शर्मा 11 जून से अपने चचेरे भाई अर्जुन के साथ ठहरे थे। अर्जुन पंचकूला के सेक्टर 10 में रहता था। कांच की बोतल से रेता गला 12 जून की देर रात दोनों चचेरे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान गुस्से में अर्जुन ने आकाश के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया और फिर टूटे हुए कांच के टुकड़े से उसका गला रेत दिया। जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह सवा पांच बजे मोटरसाइकिल पर भागा आरोपी आज (शुक्रवार) सुबह करीब 5:17 बजे अर्जुन अपनी मोटरसाइकिल पर होटल से निकला। कुछ देर बाद जब होटल कर्मी कमरे में गए तो आकाश को खून से लथपथ पाया। जिसके बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ढली पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पुलिस अब इस मामले में होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। होटल से दूसरे सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने आकाश के शव का IGMC शिमला में पोस्टमॉर्टम करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *