शिमला के टूटू से सोलन के कुनिहार रोड पर सोमवार सुबह के समय भूस्खलन की घटना हुई। इस घटना से सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। इससे कार्यालय और स्कूल जा रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीन भेजी। मलबा हटाने का काम जारी है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से अभी भी मलबा गिर रहा है, जिससे सड़क को खोलने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय प्रशासन यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए प्रयासरत है। यात्रियों को इस मार्ग पर यात्रा करने से पहले स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है। सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद वहीं शिमला के संजौली में भी लैंडस्लाइड के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है । यहां भी भारी संख्या पेड़ सड़क पर आ गए है। हालांकि प्रशासन ने सड़क को वाहनों की अवधि के लिए बहाल करने में जुट गया है और कुछ देर में संजौली में सड़क वालों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगी। पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरका वहीं इसके अलावा वाकनाघाट ममलीग सड़क पर भी गरु के समीप बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है। यहां पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया है। जिससे रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है।