शिमला में पब्बर नदी में गिरी इग्निस कार:एक व्यक्ति लापता, दूसरा गंभीर घायल; बेकाबू होकर तोड़ी पुल की रेलिंग

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां बढ़ियारा पुल के पास एक इग्निस कार (HP 52E 4006) दुर्घटना ग्रस्त होकर पब्बर नदी में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे। दो व्यक्तियों में से एक गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब गाड़ी रोहड़ू से गड़ियारा पुल के पास पहुंची। इस दौरान ड्राइवर ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया। जिस कारण कार पुल की रेलिंग तोड़ कर पब्बर नदी में जा गिरी। कार में हितेंद्र पुत्र मिचर सैन और संजीव कुमार सवार थे। हितेंद्र को स्थानीय लोगों ने बचाकर पहले रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे शिमला रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी घायल हितेंद्र गांव दिसवानी डाकघर कालोटी चडगांव का रहने वाला है। वहीं दूसरा व्यक्ति संजीव कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वह गांव घर शाल, डाकघर देवीदार, चढ़गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मोके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। प्रशासन ने संजीव कुमार की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *