शिमला में 2 विभागों की खींचतान, 6 पंचायतें परेशान:बीजेपी नेता कौल सिंह ने सरकार को घेरा, आंदोलन की चेतावनी

शिमला के रामपुर का पंद्रहबीस क्षेत्र इन दिनों दो सरकारी विभागों की खींचतान का शिकार है। गानवी क्षेत्र की छह पंचायतों के हजारों लोग सड़क मरम्मत कार्य में लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली विभाग के बीच चल रही टकराहट से परेशान हैं।बीजेपी नेता कौल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गानवी खड्ड में पुलिया (कलवर्ट) लगाने का कार्य पिछले 2 माह से लंबित है। उन्होंने कहा कि विभागों के बीच जिम्मेदारी तय न होने के कारण यह काम रुका हुआ है। वहीं लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक किलोमीटर सड़क बिजली विभाग के अधीन आती है, जबकि बिजली विभाग पुलिया लगाने में असमर्थता जता रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली विभाग के बीच खींचतान के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीमारों को अस्पताल पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बन गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में राशन, सिलेंडर और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी भारी कमी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी नेता ने मंत्री विक्रमादित्य के आश्वासनों को ‘कागजी’ करार दिया बीजेपी नेता कौल सिंह ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आश्वासनों को ‘कागजी’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने चार पंचायतों के हजारों लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द समस्या का समाधान नहीं किया, तो भाजपा ग्रामीणों को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर सराहन भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र जैन, रमेश मुखिया, अनिल बुधेल, अशोक कुमार, गोपाल बसंल, सुशील नेगी, अजय ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रवीण, जगत सिंह, विक्रम, मुकेश और राजेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *