शिमला में HRTC बस ड्राइवर पर हमला:सवारी ने गाड़ी में घुसकर मारे मुक्के, वर्दी फाड़ी; मुंह और आंख पर आई चोट

शिमला जिला के उपमंडल ठियोग में ठियोग थाना क्षेत्र में एक हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) बस चालक के साथ मारपीट का मामला आया है। कंडक्टर ने आरोप लगाया है कि सवारी ने ड्राइवर सीट से बस में घुसकर ड्राइवर पर हमला किया। बस के परिचालक सनी कुमार ने ठियोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना 25 जुलाई को सुबह लगभग 7:45 बजे की है। शिकायतकर्ता सनी कुमार ने पुलिस को बताया कि वह माईपुल से शिमला जा रही बस में परिचालक के रूप में कार्यरत हैं। जब ठियोग के चियोग में चालक अजय कुमार ने सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी, तभी एक सवारी ने ड्राइवर साइड से बस में प्रवेश किया। मुंह पर मारे 3-4 मुक्के आरोपी सवारी ने बिना किसी उकसावे के चालक को गले से पकड़ लिया और उसके मुंह पर 3-4 मुक्के मारे। इस हमले से चालक के मुंह और आंखों पर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने चालक की वर्दी भी फाड़ दी। शिकायत कर्ता सनी कुमार मूल रूप से कांगड़ा जिले के धर्मशाला तहसील के तंगरोटी गांव का रहने वाला है। उधर पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *