शिमला में HRTC बस में लगी आग, VIDEO:सवारियों में मची अफरा-तफरी; जान बचाकर बाहर भागे, ड्राइवर द्वारा बैटरी वायर काटने से टला हादसा

शिमला जिला के रामपुर के तकलेच बाजार में सवारियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने बस के इंजन से धुंआ उठते ही बैटरी की वायर को डिस्कनेक्ट किया। इससे यह हादसा टल गया। इंजन में आग के वक्त बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। शुक्रवार शाम को लगी आग, आज सामने आया CCTV फुटेज यह हादसा शुक्रवार शाम के वक्त का है। इसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बस में सवार लोग तकलेच बस स्टैंड में जान बचाकर बाहर भाग रहे हैं। पुरानी बसें बदलने की मांग बता दें कि HRTC प्रबंधन पुरानी बसों को ग्रामीण इलाकों में भेज देता है। इससे कई बसें आधे रास्ते में ही हांफ जाती है। किसी का टायर पंक्चर हो जाता है तो किसी का कोई पुर्जा टूट जाता है। इसे देखते हुए स्थानीय निवासी राकेश नेगी, अनिल, राम सिंह ने पुरानी बसों को बदलने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। शिमला जिला के रामपुर के तकलेच बाजार में बस में आग लगने के PHOTOS…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *