शिमला शहर में आज बसों-गाड़ियों की ‘नो-एंट्री’:रिज पर पूर्व CM वीरभद्र की प्रतिमा का अनावरण, पुलिस ने बदला ट्रैफिक प्लान; संजौली बाइपास से डायवर्जन

शिमला के रिज मैदान पर आज सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। रिज मैदान पर आज जुटने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में ट्रैफिक प्लान बदला गया है। शिमला शहर में बसों और गाड़ियों की एंट्री आज प्रतिबंधित रहेगी। इससे, स्थानीय लोगों समेत दूसरे जिलों से आने वाले लोगों और टूरिस्ट को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पुलिस के अनुसार, इमरजेंसी व्हीकल रोज की तरह दौड़ते रहेंगे। पुलिस ने शहर में अलग अलग सड़क मार्गों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की है। शहर में भीड़भाड़ से बचने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों को निर्धारित स्थानों पर रोका और वहीं पार्क किया जाएगा। अपर शिमला की गाड़ियां यहां पार्क होगी ऊपरी शिमला के कुफरी, मशोबरा, ठियोग, रोहड़ू, किन्नौर, रामपुर नारकंडा साइड से आने वाली बसों के यात्रियों को संजौली के चलौंठी बाईपास में उतारा जाएगा। इसके बाद बसों को भटाकुफर से आगे मैहली की ओर पार्क किया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां संजौली-ढली बाईपास पर चलौंठी से ढली के बीच और नवबहार से छोटा शिमला के बीच पार्क की जा सकेंगी। सोलन सिरमौर के वाहन टुटीकंडी पार्किंग में होंगे पार्क सोलन और सिरमौर साइड से आने वाली बसों के यात्रियों को सीएमपी या टूटीकंडी में उतारा जाएगा। इन बसों को टूटीकंडी-आईएसबीटी बाईपास पर पार्क किया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां टूटीकंडी मल्टीस्टोरी पार्किंग या नजदीकी स्थलों पर पार्क की जा सकेंगी। बिलासपुर साइड की बसें तवी मोड़ से डायवर्ट होगी बिलासपुर और नालागढ़ साइज से आने वाली बसों को तवी मोड़ से चक्कर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को टूटीकंडी में उतारने के बाद बसों को टूटीकंडी-आईएसबीटी बाईपास पर पार्क करवाया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां टूटीकंडी मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क की जाएंगी। ASI रेंक के अधिकारी संभालेंगे ट्रैफिक का जिम्मा पुलिस द्वारा चयनित पार्किंग स्टेशनों पर आज ASI रेंक के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था देखेगे। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक में तैनात सभी जवानों को नए रूट के हिसाब से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *