शिव-पार्वती बने कलाकारों का डांस:बलिया में सपा विधायक जियाउद्दीन बोले- कांवड़ यात्रा में अनपढ़ जाते हैं, शाह-अंबानी और IAS के बेटे नहीं

सावन का आज 17वां दिन है। कांवड़िए अलग-अलग श्रद्धाभाव से शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। लखीमपुर खीरी में सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था लिलौटी नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकला। शिव और पार्वती के रूप में कलाकारों ने भक्ति गानों पर खूब डांस किया। झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कांवड़ यात्रा में शामिल लोग ढखेरवा खालसा गांव के पास सरयू नदी से जल भरकर मंदिर पहुंचे। उधर, बलिया में सपा विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कांवड़ को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा- कांवड़ यात्रा में गांव के अनपढ़ और अंधविश्वास में फंसे लोग जाते हैं। यात्रा में अमित शाह, अनिल अंबानी का बेटा या भाजपा के किसी MP-MLA, IAS-PCS का बेटा नहीं गया। बरेली के सबसे संवेदनशील मौर्या गली शाह नूरी मस्जिद के पास से रविवार दोपहर कांवड़ यात्रा निकली। दो साल पहले कांवड़ यात्रा के दौरान यहां गोली चली थी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करने पर तत्कालीन SSP प्रभाकर चौधरी को सीएम योगी ने हटाया था। आज उसी जगह पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारा दिखा। कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने फूल बरसाए। यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस, PAC और RAF मौजूद रही। यूपी में कांवड़ और सावन से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *