शीत हवाओं से ठिठुरा हरियाणा:7 जिलों में अधिकतम पारा 15 डिग्री से नीचे, आज 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट

पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों की ओर चल रही उत्तर-पश्चिमी शीत हवाओं ने एकदम ठंड बढ़ा दी है। खासकर हरियाणा के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। यहां दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है। रात और दिन का तापमान का अंतर घटने से लोगों को जबरदस्त ठंड महसूस हो रही है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने जताई है। आईएमडी ने आज 8 शहरों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, इसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद शामिल हैं। पानीपत में दिन और रात के तापमान में महज 4.1 डिग्री का अंतर देखा गया। हरियाणा के 7 जिलों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। शनिवार को 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, करनाल, नूंह और पानीपत में दिनभर कोल्ड डे की स्थिति रही। उधर, धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट या लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अनावश्यक ओवरटेकिंग, मोबाइल के इस्तेमाल और मुख्य सड़कों पर वाहन खड़े करने से बचने की अपील की गई है। कोहरे के कारण यातायात पर असर
वहीं, कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें लेट चल रही हैं। रोडवेज ने भी रात और अल सुबह चलने वाली बसें अधिकतर डिपो से रद्द कर दी हैं। इसके अलावा बसों को 60 किमी प्रति घंटे से चलने की हिदायत परिवहन विभाग की ओर से दी गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूरे राज्य में 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क (DRY) रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 22 दिसंबर तक हल्के बादल छाएंगे
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 24 दिसंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 20 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ छाएगा। इसके आंशिक प्रभाव से 20 दिसंबर रात्रि से 22 दिसंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई रहने और उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी और नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने की संभावना है। परंतु 23 दिसंबर से उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *