भास्कर न्यूज | जालंधर सीटी वर्ल्ड स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह ‘शेर-ए-पंजाब’ भव्य और सृजनात्मक अंदाज में आयोजित किया, जिसमें छात्रों ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के जीवन और उनके वीरतापूर्ण संघर्षों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रवाह राज्याभिषेक, युद्ध, पतन, धर्मनिरपेक्षता और साम्राज्य के उदय जैसे प्रमुख खंडों के माध्यम से आगे बढ़ा। छात्रों ने उत्कृष्ट अभिनय, सटीक अभिव्यक्ति, प्रामाणिक वेशभूषा और सशक्त वर्णन के माध्यम से सिख साम्राज्य की गौरवगाथा को सजीव कर दिया। पंजाबी लोक और सिनेमाई गायन ने प्रस्तुति में भावनात्मक गहराई और आकर्षण जोड़ा। मुख्य अतिथि एयर कमोडोर बृजेश पॉल, वीएम तथा सीटी ग्रुप के चेयरमैन एवं चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, जॉइंट एमडी तानिका चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन और प्रिंसिपल आरती जसवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। राज्याभिषेक को दर्शाने हेतु राजस्थान, शास्त्रीय, कश्मीरी और मराठी नृत्यों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया गया, जिसने विविधता में एकता का संदेश दिया। धर्मनिरपेक्षता की विशेषता को उभारने के लिए काउबॉय, पासोडोब्ले और टैरंटेला जैसे वैश्विक नृत्यों का मनमोहक मंचन हुआ। समारोह के दौरान उत्कृष्टता पुरस्कार वितरित किए गए और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ प्रेरक संवाद सत्र ने विद्यार्थियों को नेतृत्व व संस्कृति के मूल्य समझाए। कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान भंगड़ा प्रस्तुति के साथ हुआ।