राजस्थान पुलिस की CID इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने वाले पंजाब के युवक को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। जासूस की पहचान प्रकाश सिंह उर्फ बादल (34) निवासी फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। श्रीगंगानगर में सैन्य क्षेत्र के आस-पास घूमते पकड़ा गया यह जासूस भारतीय सेना की हर हरकत पर नजर रखकर फोटो-वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था। आईएसआई को लगातार भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं
CID इंटेलिजेंस के IG प्रफुल्ल कुमार ने बताया- प्रकाश सिंह उर्फ बादल मूल रूप से पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव भांभा हाजी का रहने वाला है। यह शख्स सोशल मीडिया, खासकर वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तान स्थित ISI हैंडलरों से लगातार संपर्क में था। युवक ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही ISI के संपर्क में था। वह राजस्थान, पंजाब और गुजरात में सेना की गतिविधियों, वाहनों की मूवमेंट, सैन्य ठिकानों, सीमा पर बन रहे पुल-सड़क-रेलवे लाइन और नए निर्माण कामों की तस्वीरें-वीडियो क्लिक कर पाकिस्तान भेजता था। दूसरों से OTP लेकर वॉट्सऐप अकाउंट बनाता था
CID इंटेलिजेंस के IG प्रफुल्ल कुमार ने बताया- बादल दूसरों के मोबाइल नंबर का OTP लेकर उनके नाम से वॉट्सऐप अकाउंट बनाता था और उन अकाउंट्स से पाकिस्तानी हैंडलर जासूसी और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चलाते थे। इसके बदले उसे मोटी रकम भी मिल रही थी। पाकिस्तानी नंबरों से चैटिंग मिली
प्रफुल्ल कुमार ने बताया- 27 नवंबर को श्रीगंगानगर के साधुवाली सैन्य क्षेत्र के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने उसे दबोच लिया। मोबाइल चेक किया तो कई पाकिस्तानी नंबरों से चैटिंग मिली। फिर जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर श्रीगंगानगर और बाद में जयपुर ले जाकर सभी खुफिया एजेंसियों ने गहन पूछताछ की। डिजिटल डेटा से सारी बातें साबित हो गईं। आखिरकार 1 दिसंबर को स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रकाश सिंह उर्फ बादल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसके नेटवर्क में राजस्थान-पंजाब में और कितने लोग शामिल हैं। सरहदी इलाकों में जासूसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. जैसलमेर में बॉर्डर से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस:ISI को भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं; ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी दी थी जानकारियां राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर में बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। हनीफ खान पैसों के लालच में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। (पढ़ें पूरी खबर)