श्री​साहिब ले पीछे दौड़ा:दुकानें बंद, आवाजाही बेरोकटोक रही जारी

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी के मौके पर गुरु नगरी की अधिकांश मार्केट, दुकानें और बाजार बंद रहे। गलियों, मोहल्लों और तंग बाजारों में लोगों ने आधे शटर या आधी दुकान खोल कर सामान बेचा। शुक्रवार की सुबह से ही सारे हाल बाजार, प्रताप बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, लारेंस रोड, नेहरू शापिंग माल, पुतलीघर, छेहर्टा, रानी का बाग, कैंट बाजार आदि के प्रमुख बाजार और मार्केट बंद रहे। हालांकि शहर के अंदरूनी बाजारों नमक मंडी, शक्ति नगर चौक, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट आदि में कुछेक दुकानदारों ने आधा शटर खोल कर सामान की बिक्री की, तो वहीं रेहड़ी-फड़ी वाले भी वहां पर फल और सब्जियां बेचते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर और बैंक भी खुले रहे, लेकिन एहतियात के लिए उन्होंने शटर आधे गिराए हुए थे। उधर, पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिले। श्री हरमंदर साहिब के अंदर सादा वर्दी में करीब एक हजार पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए गए थे, जबकि मुख्यद्वार के अलावा श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जाने वाले रास्ते के अलावा आटा मंडी, पापड़ां वाला बाजार से होते हुए चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना या शरारती तत्व पर तुरंत काबू पाया जा सके। नकली पिस्तौल दिखा सेल्फी लेने वाले को पीटा बरसी समागम संपन्न होने के तुरंत बाद उस समय फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक युवक ने श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में स्थित बेर बाबा बुड्डा साहिब के समक्ष नकली पिस्तौल के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान भारी संख्या में संगत अभी परिक्रमा में मौजूद थी, किसी अप्रिय घटना के घटित होने से आशंकित संगत ने टास्क फोर्स के सदस्यों की सहायता से उसे तुरंत काबू किया और उससे पिस्तौल छीन ली। दहशत का माहौल इसलिए भी पैदा हो गया, क्योंकि संगत ने पहली नजर में यही अनुमान लगाया कि रिवॉल्वर असली है। उसे 15 मिनट तक कमरा नंबर 56 में रखते हुए उससे पूछताछ की गई। जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। एसजीपीसी के सदस्यों ने युवक की पहचान उजागर नहीं की गई है। भास्कर न्यूज | अमृतसर ऑपरेशन ब्लू स्टार के बरसी समागम के दौरान श्री अकालतख्त पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब निहंग युवक जशन सिंह ने श्री अकालतख्त साहिब की फसील में प्रवेश करने का प्रयास किया। जैसे ही सुबह 7.42 बजे श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने अरदास शुरू की। उक्त युवक ने श्री अकालतख्त साहिब के नीचे की सीढ़ियों से ऊपर श्री अकालतख्त पर जाना शुरू कर दिया, जैसे ही संगरूर निवासी युवक जशन सिंह ने श्री अकालतख्त के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया। पहले से मुस्तैद टास्क फोर्स और सिविल वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे प्रवेश करने से रोक दिया। युवक वापस लौटने की बजाय उसी जगह पर अपने श्रीसाहिब खोलकर लहराने लगा, लेकिन टास्क फोर्स के सदस्यों ने उस दबोच लिया। निहंग को दबोचने के बाद टास्क फोर्स ने निहंग को श्री अकालतख्त के पीछे बने श्री अखंड पाठ के कमरों में से एक में ले जाकर बंद कर दिया। गुस्साए युवक इसपर भी शांत नहीं हुआ और उसने इस रूम में रखा कम्प्यूटर तोड़ डाला। कमरे के दरवाजों के शीशे पर भी किरपान मारी और शीशे तोड़ दिया। इससे क्रोधित हुए फोर्स के सदस्यों ने उसकी जमकर धुलाई कर दी और उसे परिक्रमा के कमरा नंबर 52 में ले गए। यहां डेढ़ घंटे तक उससे पूछताछ की गई । फिर युवक से माफी मांगने के बाद उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *