भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा चीफ खालसा दीवान के पदाधिकारियों व सदस्यों को तलब किए जाने के संबंध में दीवान के सचिव सविंदर सिंह कत्थूनंगल व कार्यकारिणी सदस्यों ने सचिवालय में अपना स्पष्टीकरण दिया। जत्थेदार को सौंपे पत्र में इन नेताओं ने कहा कि सीकेडी के मौजूदा प्रशासकों के खिलाफ मिली शिकायतों के समाधान के लिए दीवान के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों को श्री अकाल तख्त साहिब में स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया था। उम्मीद थी कि प्रधान इंद्रबीर सिंह निज्जर इस संदर्भ में बैठक बुलाएंगे लेकिन नहीं बुलाई और न ही अकाल तख्त पर इकट्ठे जाने के लिए अपनी सहमति जताई इसलिए इंतजार के बाद आज साथियों सहित यहां पहुंचे हैं। उधर, दीवान की कार्यकारिणी के अन्य वरिष्ठ सदस्य भगवंतपाल सिंह सच्चर ने कनाडा से श्री अकाल तख्त साहिब को भेजे अपने ई-मेल संदेश में कहा है कि वह विदेश में होने के कारण आज उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन वह दीवान के मामलों में श्री अकाल तख्त साहिब के हर आदेश का पालन करेंगे। दीवान के उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बंटी ने पहले ही श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय को अपना लिखित पत्र सौंप दिया है।