श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीद जोड़ मेला:जत्थेदार की मांग- साहिबजादों के शहीदी दिवसों पर पंजाब में शराब के ठेके बंद हों

पवित्र नगरी श्री फतेहगढ़ साहिब में छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित शहीदी जोड़ मेले के पावन अवसर पर श्रद्धा और सम्मान से भरपूर समागम आयोजित किए गए। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने संगत को संबोधित करते हुए छोटे साहिबजादों की अद्वितीय कुर्बानी को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत सिख इतिहास का ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए साहस, त्याग और धर्म की रक्षा का अनुपम उदाहरण है। इतनी कम उम्र में अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहना, आज की पीढ़ी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। शहीदी दिवसों पर पंजाब में शराब ठेके बंद करने की मांग अपने संबोधन के दौरान सिंह साहिब ने पंजाब सरकार और प्रशासन से मांग की कि छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवसों के अवसर पर पूरे पंजाब में शराब के ठेके बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि ये दिन शोक, आत्मचिंतन और श्रद्धा के हैं, न कि नशे या मनोरंजन से जुड़े कार्यों के हैं। ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हम वास्तव में साहिबजादों की शहादत का सम्मान करना चाहते हैं, तो हमें समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने युवाओं से गुरु साहिबान की शिक्षाओं को अपनाने और चरित्र निर्माण की ओर अग्रसर होने की अपील की। उन्होंने संगत से जयकारे लगवाकर इस मांग के प्रति समर्थन प्राप्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित संगत ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों के साथ अपनी सहमति प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *