संगरूर में करंट लगने से युवक की मौत:दोस्त के घर आया था, कूलर पर रखा हाथ, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

संगरूर जिले में करंट लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के घर गया था, जहां कूलर से उसे झटका लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलियाल गांव निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह अपने दोस्त कुलदीप सिंह से मिलने के लिए उसके घर गया हुआ था। वहां दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक गुरप्रीत ने चल रहे कूलर पर अपना हाथ रख दिया। जैसे ही उसने कूलर को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। मजदूर कर चलाता था घर का खर्च मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक के भाई मनप्रीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत एक बेहद गरीब परिवार से था और उनके पिता मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार हादसा कूलर में आई तकनीकी खराबी के कारण हुआ। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *