पंजाब के संगरूर में सहकारी सभा के सचिव पर 31 लाख 35 हजार 760 रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन लोंगोवाल में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सहकारी सभा संगरूर के सहायक रजिस्ट्रार ने पुलिस को शिकायत दी थी। सचिव ने फर्जी लोगों ने नाम पर लोन लिया और सामान भी चढ़वाया। शिकायत में बताया गया कि आरोपी संदीप सिंह ने 31 लाख 35 हजार 760 रुपए का गबन किया है। विभाग ने पहले इस मामले की जांच की। जिला पुलिस प्रमुख संगरूर के आदेश पर डीएसपी सुनाम ने मामले को आगे बढ़ाया। जांच के लिए शिकायत को पुलिस स्टेशन लोंगोवाल भेजा गया। जांच में गबन की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 316(5) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी। पुलिस का कहना है कि जांच में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।