मोतिहारी के संग्रामपुर प्रखंड स्थित जलहा सिसवनिया टोला गांव के समीप रविवार देर रात धान के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पानी में तैरता शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल संग्रामपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला। शव की स्थिति देखकर लग रहा था कि उसकी मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। आसपास के लोग युवक की पहचान नहीं कर सके, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह स्थानीय नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसके दाहिने हाथ पर गोदना से ‘विनोद साह’ लिखा हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी है और गुमशुदगी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर उसके शव को यहां फेंका गया है, ताकि घटना का राज दबाया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि खेत के पानी में दो-तीन दिन से शव पड़े रहने के कारण सड़ने लगा था और बदबू फैलने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के आसपास किसी तरह के संघर्ष या खून के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया। उन्होंने कहा, ‘शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। हाथ पर अंकित नाम के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।’ ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द युवक की पहचान कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।