संभल में पति ने पत्नी की हत्या की:अवैध संबंधों के शक में लकड़ी की फंटी से पीटकर मारा, आरोपी गिरफ्तार

संभल में एक पति ने अपनी पत्नी की लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पत्नी के कथित अवैध संबंधों से परेशान होकर यह वारदात करने की बात कबूल की है। यह घटना जनपद संभल के कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव भवन में हुई। पुलिस ने आरोपी विनीत कुमार को गांव के चौराहे से गिरफ्तार किया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी की फंटी भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ के दौरान विनीत कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या पर कोई अफसोस नहीं जताया। उसने बताया कि गांव के कुछ लोग उसे पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर उकसाते थे, जिससे वह लगातार तनाव में रहता था। विनीत ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में जानबूझकर लकड़ी की फंटी से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या की। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यदि अवैध संबंध हों तो रिश्ते रखने का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया है। मृतक महिला की पहचान नेमवती (35 वर्षीय) पत्नी विनीत कुमार (38 वर्षीय) निवासी भवन, थाना बहजोई के रूप में हुई है। आरोपी पति विनीत कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब विनीत की मां गुड्डो और ननद हलदेवी खेत पर गई थीं। उनके जाने के बाद विनीत ने लेंटर डालने वाली फंटी से नेमवती को पीटना शुरू कर दिया। दोपहर 3 बजे स्कूल से लौटे उनके बेटे सनी सागर ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की और दादी गुड्डो को इसकी जानकारी दी। गुड्डो ने अपनी पुत्रवधू को खेत पर जाने को कहा, लेकिन पति ने मारपीट जारी रखी। मृतक महिला के भाई अमरीश पुत्र राजेश्वर, निवासी गांव भिरावटी, थाना धनारी, जनपद संभल की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा सनी सागर (12 वर्षीय), विक्रम (08 वर्षीय) और साह्नवी (03 वर्षीय) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *