संसद में सांसद चन्नी ने उठाए जालंधर के मुद्दे:बोले-ईदगाह की जमीन खाली करने का दिया नोटिस; नमाज पढ़ने का हक छीन रही सरकार

जालंधर लोकसभा से कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद के मानसून सत्र में जालंधर कैंट एरिया में बनी ईदगाह का मुद्दा उठाया। साथ ही साथ चन्नी ने उस वक्त मौजूद पीठासीन संध्या राय से आग्रह किया कि केंद्र सरकार से इस पर जल्द से जल्द ध्यान देकर मसला हल करे। जिससे पंजाब की मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत न हों। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- जालंधर कैंटोनमेंट एरिया की कुछ ऐसी दिक्कतें हैं, जो वहां के लोग और कुछ समुदाय से जुड़ी हुई हैं। कैंटोनमेंट एरिया में बनी मुस्लिम ईदगाह 1909 से मुस्लिम समुदाय के कब्जे में हैं। उन्हें उक्त ईदगाह की सारी जमीन दान की गई थी। मगर कुछ समय पहले उन्हें नोटिस थमा दिया गया कि इस जमीन को जल्द से जल्द खाली किया जाए। उन्होंने कहा- इससे पंजाब के मुस्लिम समुदाय की भावनाएं जुड़ी हुईं है। साल 1995 में सरकार द्वारा इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की गई थी। जालंधर इलाके में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों में इसे लेकर काफी रोष है। इसलिए उक्त मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाए। सरकार समाज से नमाज पढ़ने का हक न छीने। संसद में दो अन्य मुद्दों को भी चन्नी ने उठाया सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा- दूसरा बड़ा मुद्दा है कि कैंटोनमेंट एरिया में रहने वाले वो लोग, जिन्हें वहां पर जमीन अलॉट है, उनकी रजिस्ट्री करवाने की भी दिक्कतों का सामना जालंधर हलके के लोगों को करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार उक्त मसले का भी हल निकाले। जिससे लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री तो करवा पाएं। तीसरा और सबसे अहम कैंटोनमेंट के आसपास जो रोड बनाने वाला पड़ा है। सरकार ने कैंटोनमेंट एरिया के चारों तरफ एक पेरफेरी रोड बनानी थी। जिसके लिए 13 गांव का अधिग्रहण किया जाना था। इस पर सरकार जल्द से जल्द काम शुरू करे, जिससे फौजियों को और आसपास के लोगों को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *