नवादा के वारसलीगंज प्रखंड के चंडीपुर गांव में सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गांव के ही 45 वर्षीय बद्री मांझी के रूप में हुई है। शव से उठ रही तीव्र दुर्गंध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि बद्री की पत्नी का एक साल पहले ही निधन हो चुका था। उनके एक बेटे और एक बेटी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बद्री अकेले रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा और FSL की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत डूबने से हुई या इसके पीछे कोई और कारण है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बद्री मांझी की मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।