भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ जिले में 1 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सुरा और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताएं होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में ये आयोजन होंगे। रेड क्रॉस सोसाइटी के उपमंडल को-ऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि नीलम कुमारी की अध्यक्षता में सभी ब्लॉकों के को-ऑर्डिनेटरों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। छात्रों और आमजन को जागरूक करने के लिए श्लोक लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी। 10 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। 22 जुलाई को खंड स्तर पर और 30 जुलाई को जिला स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र भाग लेंगे। विद्यालय, कॉलेज, विश्वविद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर टेकचंद यादव, राजेश शर्मा, चरण सिंह, यशपाल सिंह, दीपक शर्मा, हंसराज गुर्जर, पवित्रा यादव, मुकेश रोहिल्ला, नरेश कुमार, विजय कुमार, विक्रम सिंह, अनूप कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार और अशोक कुमार मौजूद रहे। खंड स्तर पर कोऑर्डिनेटरों को सौंपी गई जिम्मेदारी जिला डिवीजन कमांडर टेकचंद यादव ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए खंड स्तर पर को-ऑर्डिनेटरों को जिम्मेदारी दी गई है। वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि महेंद्रगढ़ खंड के सभी स्कूलों में तैयारी पूरी है। स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही चेतना रैली निकालकर गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करें।