लुधियाना| मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह के समय शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे वहां के लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि, आधे से ज्यादा शहर में बारिश नहीं हुई, जिससे उमस ने लोगों को दिनभर परेशान किया। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। 12 जुलाई तक शहर में कहीं बारिश तो कहीं बिना बारिश के उमस भरा मौसम रहने की संभावना है। बारिश न होने वाले क्षेत्रों में गर्मी और पसीने से लोगों को राहत नहीं मिल पाएगी। वहीं, बारिश वाले इलाकों में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन पूरी तरह से ठंडक की उम्मीद नहीं की जा सकती। बारिश और उमस का मिला-जुला असर, 12 जुलाई तक ऐसे ही रहेगा मौसम फ्लड रेंज कैटेगरी {50 हजार क्यूसेक तक सेफ {लो फ्लड श्रेणी-50 हजार से एक लाख क्यूसेक {मीडियम फ्लड श्रेणी-1 लाख 40 हजार से दो लाख क्यूसेक {हाई फ्लड श्रेणी-दो लाख क्यूसेक से अधिक रोपड़ और आनंदपुर साहिब में बारिश के कारण सतलुज में अचानक जलस्तर बढ़ गया। लुधियाना में सतलुज का जलस्तर 15 हजार तक पहुंच गया था। 24 घंटे के बाद पानी कम होने पर प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली। प्रशासन ने सभी एसडीएम को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, मंगलवार की दोपहर को सतलुज का जलस्तर कम होने लगा जो सात हजार क्यूसेक रह गया। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली लेकिन अफसरों ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी अफसरों की बैठक बुलाई। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। एक्सईएन रजत ग्रोवर ने बताया कि देर रात सतलुज का जलस्तर बढ़ा था अब कम हो गया है। खतरे की कोई बात नहीं है। 50 हजार क्यूसेक डेंजर कैटेगरी है लेकिन पिछले साल 2 लाख क्यूसेक तक पानी आया था। सतलुज के पॉइंटों की मैपिंग कर ली है। कमजोर पाइंटों को मजबूत करने के लिए रेत की बोरियां तैयार की गई हैं। 8 जुलाई का वॉटर डिस्चार्ज भाखड़ा डैम करेंट लेवल इनफ्लो आउट फ्लो 1538.30 फीट 34506 क्यूसेक 26033 क्यूसेक 1588.36 फीट 34554 क्यूसेक 26086 क्यूसेक 1588.44 फीट 30441 क्यूसेक 19150 क्यूसेक डीसी ने बाढ़ के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की -पढ़ें पेज 3 पर सतलुज का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया।