बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। लॉ एंड ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार फिलहाल इससे बच रही है। सोमवार को कांग्रेस गुंडा राज और नकली दवा के मामले पर मंत्री जीवेश मिश्रा के इस्तीफा की मांग कर रही थी। पहले दिन मात्र 15 मिनट तक सदन चला था। इसमें विधायी कार्य के तौर वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला सप्लीमेंट्री बजट 57 हजार 946 करोड़ रुपए का पेश किया गया। इस दौरान भी विपक्ष सदन में हंगामा करते रहा था। दूसरे दिन कांग्रेस वोट चोरी का मुद्दा उठा सकती है वहीं मंगलवार को वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सकती है। राजद और माले भी इस मुद्दे पर कांग्रेस का साथ दे सकती है। इसके अलावा एनडीए की बैठक में परोसे गए मटन को भी विपक्ष मुद्दा बना सकता है। सावन की दूसरे सोमवार और एकादशी होने के बाद भी एनडीए के लंच में मटन शामिल किया गया था। दूसरी तरफ सरकार मंगलवार को 8-10 विधेयक सदन में पेश कर सकती है। वहीं प्रश्नकाल में भवन निर्माण, शिक्षा, पर्यवारण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, एससी-एसटी, समाज कल्याण, परिवहन विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देगी। विधायकों के लिए किया गया मटन का इंतजाम बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक हुई। इसमें विधायकों के लिए लंच में मटन का इंतजाम किया गया था। सावन की दूसरी सोमवारी पर विधायकों के लिए ये व्यवस्था की गई थी। सावन महीने में मटन को विधायक देखते रहें। सबसे पहले मंत्री जमा खान ने मटन खाने की शुरुआत की। इस पार्टी में पत्रकार भी मौजूद थे। कहीं कोई फोटो ना ले ले इस डर से JDU के मंत्री अलग बैठकर मटन खाते दिखाई दिए। डिप्टी CM सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने लंच में फलाहार लिया। सदन खत्म होने के बाद पहुंचे थे तेजप्रताप लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव सोमवार को पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पहुंचे। सबसे आखिर में आए अटेंडेंस बनाए और निकल गए। सदन में एक बार फिर से सभी की निगाहें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव पर रहेंगी। विधानसभा सचिवालय के सिटिंग अरेजमेंट के मुताबिक, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सह विधायक तेज प्रताप की सीटिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेजस्वी यादव 283 नंबर सीट पर बैठेंगे तो तेजप्रताप 284 नंबर पर। 282 नंबर खाली है। वहीं, 281 नंबर सीट पर भूदेव चौधरी को बैठने की जगह दी गई है। पहले दिन 5 मिनट भी नहीं रुके CM वहीं CM नीतीश कुमार सदन की कार्यवाही के पहले विधानसभा में 5 मिनट भी नहीं रुके थे। वे सदन में आए अपनी सीट पर बैठे और सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद निकल गए। इस दौरान विपक्ष के नेता सदन में हंगामा कर रहे थे। पहले दिन सीएम और नेता प्रतिपक्ष के बीच किसी प्रकार का कोई दुआ-सलाम नहीं हुआ। काला कुर्ता पहन कर लेफ्ट ने जताया था विरोध पहले दिन लेफ्ट के सभी विधायक काला कुर्ता पहन कर आए थे। कोई हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए थे। इसके माध्यम से ये वोटर पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध कर रहे थे। विधानसभा के मेन गेट से पोर्टिको तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। इनके हाथों में तख्तियां थी वोटबंदी नहीं चलेगी। इतना ही नहीं विधानसभा के भीतर इन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वोटर वेरिफिकेशन के बहाने सरकार एनआरसी लागू कर रही है।