बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से पूर्व सांसद सनी देओल शनिवार को खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान एक्टर के साथ उनके बेटे करण देओल और पुत्रवधू दृशा देओल भी मौजूद थे। सनी देओल ने अपने इस सफर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियो में वह अमृतसर-अटारी रोड पर खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए दिखाई दिए। अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर उन्होंने BSF जवानों से मुलाकात की और रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया। उन्होंने जवानों से मुलाकात की, उनके साथ फोटो खिंचवाए और देश की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर सनी देओल ने कहा- हमारे देश के सैनिक सीमाओं की रक्षा में जो समर्पण दिखाते हैं, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की PHOTOS… 5 दिन पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेका था
13 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे करण देओल और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। माथा टेकने के बाद सनी देओल ने शहर की मशहूर ज्ञानी दी चाय पी और समोसे खाए। इस दौरान उन्होंने मुस्कराते हुए कहा था- ज्ञानी, ज्ञानी की चाय पी रहा। अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग
सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म लाहौर 1947 असगर वजाहत के चर्चित नाटक ‘जिने लाहौर नईं देख्या, ओ जम्या ई नईं’ पर आधारित है, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बना है। प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी आएंगे नजर
फिल्म को बनाने वाले आमिर खान हैं और इसे निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे। अमृतसर में फिल्म की शूटिंग खालसा कॉलेज, खासा और अटारी रेलवे स्टेशन पर की गई है।