समस्तीपुर के भाजपा नेता रुपक सहनी के घर पहुंचीं मंत्री:रामा निषाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, बोली- दोषियों पर कार्रवाई होगी, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो

बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रामा निषाद शनिवार की शाम समस्तीपुर पहुंची। यहां उन्होंने तीन दिन पहले अपराधियों की गोली के शिकार खानपुर शादीपुर के भाजपा नेता रूपक सहनी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का हत्यारा चाहे जिस भी दल से जुड़ा हुआ हो, उन्हें कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही है तो कार्रवाई भी हो रही है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस सरकार में कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं है। दोषी किसी को भी छोड़ नहीं जाएगा। उन्होंने इस मौके पर घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत परिवार को जो सहायता मिलनी चाहिए उसे दिलाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार शर्मा, दल के जिला महामंत्री बैजनाथ झा, कैप्टन कमलेश सहनी, मुख्य प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष श्याम पासवान, ओबीसी प्रदेश के नेता राकेश राज, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार के अलावा अमृत अंशु कुमार , शैलेंद्र सिंह, अशोक निषाद, ओबीसी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण बालक,, विकास सर्राफ मंडल महामंत्री कौशल ठाकुर सुधीर शर्मा आदि बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। ‌उधर इससे पूर्व मंत्री के समस्तीपुर पहुंचने पर परिसदन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाब भेंट कर भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *