समस्तीपुर में रविवार देर रात रात ताजिया जुलूस के बाद घर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट हुई है। गांव के बाहर बगीचे में घेरकर पिटाई कर दी। युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पत्नी मौके पर पहुंची। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना चकमहेसी थाना क्षेत्र के गंगा पारण गांव की है। घायलों की पहचान मोहम्मद इरफान, पत्नी रश्मि खातून और मां रुबीना खातून के तौर पर हुई है। घायल इरफान ने बताया कि गांव के ही मोहम्मद आदिल के साथ जुलूस में शामिल होने के लिए गया था। वहां से लौटते समय आदिल ने अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया। गांव के बाहर बगीचे के पास गाड़ी रोक दिया। वहां आदिल के लोग पहले से मौजूद थे। अचानक परिवार के सदस्यों पर अभद्र टिप्पणी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी और मेरी मां को भी मारा। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी चकमहेसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि गंगा पारण गांव में ताजिया जुलूस के बाद मारपीट की बात सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस वजह से बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।